रैली में डिंपल यादव का पीएम पर हमला
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए चुनावी अभियान का आज अंतिम दिन है और सभी दिग्गज जनता तक पहुंचने में जुटे है। और इसी के तहत मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव ने भी आज ताबड़तोड़ रैलियां की।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए चुनावी अभियान का आज अंतिम दिन है और सभी दिग्गज जनता तक पहुंचने में जुटे है। और इसी के तहत मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव ने भी आज ताबड़तोड़ रैलियां की।
कानपुर में रैली को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने जहां विकास के नाम पर लोगों से वोट मांगे। वहीं उन्होंने पीएम मोदी और मायावती को लेकर भी ज़ोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा की मन की बात तो खूब करते हैं, लेकिन कभी-कभी काम की भी बात कर लिया करें और मायावती पर डिंपल यादव ने कहा कि पत्थर वाली सरकार ने हाथी लगवाए और उनके कुछ हाथी बैठे हैं तो और कुछ खड़े हैं।
डिंपल ने परिवार के झगड़े का जिक्र करते हुए लोगों से कहा कि झगड़े में पार्टी की चाबी और भाभी, दोनों आपके अखिलेश भैया के साथ है, इसलिए आप समाजवादी पार्टी को विजयी बनाकर एक बार फिर सेवा का मौका दें।