दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक मेट्रो का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर

दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक मेट्रो का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। डीएमआरसी ने सेकेंड फेज में ट्रैक बिछाने का काम शुरू कर दिया है।;

Update: 2017-03-03 17:28 GMT

गाजियाबाद। दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक मेट्रो का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। डीएमआरसी ने सेकेंड फेज में ट्रैक बिछाने का काम शुरू कर दिया है। डीएमआरसी का कहना कि निर्धारित समय पर ट्रैक बिछाने का कार्य शुरू हुआ है और इस आधार पर यह दावा किया जा सकता है कि दिसम्बर में मेट्रो दौड़ जाएगी। साथ ही मेट्रो स्टेशनों के लिए रूम, काउंटर, एस्केलेटर आदि बनाने का काम भी इस हफ्ते शुरू हो जाएगा।

डीएमआरसी के परियोजना प्रबंधक ने बुधवार को बताया कि अब तक 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है, हालांकि सिविल इंजीनियरिंग में 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि मेट्रो प्रोजेक्ट में ट्रैक बिछाने का काम सबसे महत्वपूर्ण होता है, जिस तरह तीन मेट्रो स्टेशनों के लिए जीडीए की तरफ से जमीन मिलने में देरी हुई उससे यह उम्मीद नहीं थी कि ट्रैक बिछाने का काम समय से शुरू हो पाएगा।

दरअसल, ट्रैक बिछाने से पहले के कार्य में काफी समय लगता है। पिलर गाड़ने से लेकर गाडर तक बिछाने होते हैं। ट्रैक बिछाने के बाद के कार्य तेजी से निपटाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में अब तक की प्रगति को देखते हुए दिसम्बर में मेट्रो के दौड़ने की पूरी संभावना है।

बता दें कि इस रूट पर मेट्रो दौड़ने का पहले निर्धारित लक्ष्य जून 2017 था। गत साल सितंबर में जीडीए की बोर्ड बैठक में यह लक्ष्य दिसम्बर 2017 तय किया गया। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि दिलशाद गार्डन से राजेंद्रनगर के बीच गाडर लगाने का काम पूरा कर लेने के बाद वायोडेक्ट लगाया गया। अब इसके ऊपर ट्रैक बिछाई जा रही है। यह काम शहीद नगर स्टेशन से शुरू हुआ है। 

Tags:    

Similar News