दलजीत दोसांझ करेंगे तापसी पन्नू के साथ काम
पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार दलजीत दोसांझ पिंक फेम तापसी पन्नू के साथ काम करने जा रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-12 13:07 GMT
मुंबई। पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार दलजीत दोसांझ पिंक फेम तापसी पन्नू के साथ काम करने जा रहे हैं। उड़ता पंजाब और फिल्लौरी जैसी फिल्म में काम कर चुके दलजीत दोसांझ की अगली फिल्म भारत के मशहूर हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर आधारित है। फिल्म के निर्माता ने बताया कि इस फिल्म में फीमेल लीड रोल तापसी पन्नू करेंगी। फिल्म में दलजीत और तापसी पन्नू की जोड़ी नजर आयेगी।
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म का निर्देशन शाद अली करेंगे। इस फिल्म में दो हॉकी प्लेयर्स की प्रेम कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी। इसके लिए पहले दलजीत और तापसी को हॉकी की कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना होगा।