जम्मू - कश्मीर :दिलबाग सिंह बने पुलिस महानिदेशक
जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने बुधवार को पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक के रूप में दिलबाग सिंह के नाम की पुष्टि कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-31 18:32 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने आज पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक के रूप में दिलबाग सिंह के नाम की पुष्टि कर दी। सिंह, 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। उनकी पुष्टि को मंजूरी की जरूरत थी, जिसके कारण उन्हें छह सितंबर को अंतरिम महानिदेशक नियुक्त किया गया था।
जम्मू में राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में हुई राज्य प्रशासनिक परिषद की एक बैठक के दौरान सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दी गई।