दिग्विजय ने पार्टी विधायकों का आभार जताया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा के लिए सांसद चुने जाने पर आज अपनी पार्टी के विधायकों का आभार जताया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-20 13:59 GMT
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा के लिए सांसद चुने जाने पर आज अपनी पार्टी के विधायकों का आभार जताया।
श्री सिंह ने ट्वीट कर अभार जताते हुए कहा ‘मध्यप्रदेश से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मुझे 54 कांग्रेस विधायकों ने व तीन अन्य विधायकों ने चुन कर राज्यसभा में पुन: भेजा मैं आभारी हूँ। मैं आभारी हूँ हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी का और कॉग्रेस के उच्च कमान का, जिन्होंने मुझे इस लायक़ समझा।’