दिग्विजय सिंह ने भोपाल के विकास को लेकर जारी किया 'विजन भोपाल'

वरिष्ठ नेता एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने आज यहां भोपाल के विकास के मद्देनजर अपनी भावी योजना बताने के उद्देश्य से 'विजन भोपाल' जारी किया;

Update: 2019-04-21 13:29 GMT

भोपाल । वरिष्ठ नेता एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने आज यहां भोपाल के विकास के मद्देनजर अपनी भावी योजना बताने के उद्देश्य से 'विजन भोपाल' जारी किया। 

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सिंह पत्रकारों के यह जारी करते हुए कहा कि भोपाल को व्यवस्थित ढंग से विकसित बनाने का उनका लक्ष्य रहेगा और इसी का मैप 'विजन भोपाल' में पेश किया गया है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, शोभा ओझा और मानक अग्रवाल भी मौजूद थे।

1/1
नमस्कार।
आज का दिन बहुत अहम है। आज मैं भोपाल के विकास को लेकर अपना विज़न शेयर करने जा रहा हूँ। अपनी वे योजनाएं प्रस्तुत करने जा रहा हूँ जिनके आधार पर मैं आपसे आपका अमूल्य वोट मांग रहा हूँ।

— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 21, 2019


 

1/2
विकास क्या है? अपनी 'ज़मीन' को छोड़ कर 'आसमान' में उड़ना विकास नहीं हो सकता। अपनी धरोहर, अपनी प्रकृति, अपनी विशिष्टता को छोड़ विदेशों की 'नकल' मारना विकास नहीं हो सकता।

— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 21, 2019


 

1/3
हम चाहते हैं कि भोपाल अपनी विशिष्टता को बरकरार रख विकास की सीढ़ियां चढे। विकास ऐसा, जैसा आप चाहते हैं। तरक्की वैसी, जैसी आप सोचते हैं। निर्माण वहां, जहां जरूरत है। लोक परिवहन उतना, जितना शहर का विस्तार है। सुविधाएं वे, जो यहाँ के बाशिंदों की दरकार है।

— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 21, 2019


 

सिंह ने इस अवसर पर पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला और कहा कि उस समय की सरकार सिर्फ कमायी में व्यस्त रही और उसने भोपाल के विकास पर ध्यान नहीं दिया। तत्कालीन सरकार ने वर्ष 2005 में भी मास्टर प्लान पेश नहीं किया। इसके दस वर्ष बाद 2015 में भी मास्टर प्लान पेश करना था, लेकिन वह भी नहीं किया गया। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आम लोगों के सुझावों के आधार पर भोपाल के बेहतर ढंग से विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे जमीन पर रहकर व्यवस्थित विकास के हिमायती हैं और इसी के अनुरूप कार्य किए जाएंगे। टूरिस्ट हब बनाया जाएगा। सीहोर में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। हवाई सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। विजन भोपाल में अनेक घोषणाएं की गयी हैं।
Full View

Tags:    

Similar News