डिजिटल प्लेटफॉर्म कलाकारों के लिए मददगार : शीतल ठाकुर
अभिनेता विक्रांत मैसी की गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर का ऐसा मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म कलाकारों के लिए काफी हद तक मददगार है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-18 18:28 GMT
मुंबई । अभिनेता विक्रांत मैसी की गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर का ऐसा मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म कलाकारों के लिए काफी हद तक मददगार है। शीतल नेटफ्लिक्स फिल्म 'अपस्टार्ट्स' में काम कर चुकी हैं।
शीतल ने कहा, "ओटीटी आपको एक मंच देता है जहां आप विभिन्न लोगों के लिए अलग-अलग तरह के काम कर सकते हैं। ओटीटी आपको एक रियल स्पेस देता है जो कलाकारों के लिए बहुत रोमांचकर है।"
नेटफ्लिक्स के अलावा शीतल हॉटस्टार की फिल्म 'छप्पड़ फाड़ के' में विनय पाठक के विपरीत काम कर चुकी हैं।
विनय पाठक संग अपने काम करने के अनुभव के बारे में शीतल ने कहा, "हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं तो निश्चित तौर पर एक कम्फर्ट लेवल था। वह एक जेंटलमैन हैं और एक कलाकार के तौर पर बेहद सहयोगी हैं। मैं उनके साथ कुछ भी चर्चा कर सकती हूं।"