क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप दो दर्जन लोग प्रभावित
अंचल क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में डायरिया का प्रकोप देखा जा रहा है;
सारंगढ़। अंचल क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में डायरिया का प्रकोप देखा जा रहा है जिसमे जेलपारा बीडपारा बनिया पारा चौहान पारा एवं कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई लोग उल्टी दस्त के प्रकोप से ग्रसित नजर आए । डायरिया के मरीज सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जा रहे हैं।
महज दो दिनों के भीतर दो दर्जन से अधिक मरीजों को यहां भर्ती किया जा चुका हैए लेकिन डॉक्टरों की उदासीनता और यहाँ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाओं के अभाव के चलते करीब आधा दर्जन मरीजों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कार्यशैली कितनी उदासीन है और यहां के चिकित्सकों की लापरवाही से मरीजों को जिला अस्पताल का रुख करना पड़ रहा है।
भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड के बाहर चारों तरफ गंदगी और बदबू का आलम था। शौचालय में दरवाजा भी नहीं लगा हुआ है। यही नहीं महिला.पुरुषों के साथ ही साथ छोटे बच्चों को भी एक ही वार्ड में रखा गया है। लेकिन इन सब के बावजूद प्रशासन का इस ओर बिलकुल ध्यान नहीं है। बहरहालए सारंगढ़ में डायरिया का प्रकोप अपने चरम पर है।सूचना नहीं हमारे द्वारा लगभग हर रोज ही हर वार्ड में निरीक्षण किया जाता है परन्तु उल्टी दस्त फैलने के संबंध में हमें ना किसी जनप्रतिनिधियों और ना ही नागरिकों द्वारा सूचना दिया गया है।
खेल कुमार पटेल सीएमओ नगरपालिका अस्पताल में 10 मरीज भर्ती विगत सप्ताह भर से स्वास्थ्य केन्द्र में लगभग दस से पंद्रह की संख्या में उल्टी दस्त के मरीज आ रहे हैं तथा वर्तमान में आठ से दस मरीज भर्ती हैं। बीमारी फैलने का कारण दूषित पानी और अनियमित खान.पान है।
डॉ. घृतलहरे बीएमओ टंकियों की सफाई नहीं बारिश की कमी से जल स्तर काफी नीचे चला गया है जिसके कारण बोर के स्रोत सूख गए हैं ।जिससे बोर को पानी धरती से खींचना भी पड रहा है जिसके कारण गन्दा पानी भी बिना जांच के सप्लाई हो जा रहा है वहीं कई टंकियो की सफाई भी ठीक से नहीं हो पायी है।
सविता अमित तिवारी पार्षद