सुरक्षा व अन्य समस्याओं को लेकर पुलिस व उद्यमियों के बीच संवाद

इंडस्ट्रियल इंट्रप्रेनुर्स एसोसिएशन ने पुलिस विभाग के साथ उद्यमी पुलिस संवाद का आयोजन ष्षनिवार ईकोटेक थर्ड उद्योग केंद्र में किया;

Update: 2022-11-19 23:09 GMT

ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल इंट्रप्रेनुर्स एसोसिएशन ने पुलिस विभाग के साथ उद्यमी पुलिस संवाद का आयोजन ष्षनिवार ईकोटेक थर्ड उद्योग केंद्र में किया। जिसमें पुलिस उपायुक्त सेंट्रल राम बदन सिंह, सहायक आयुक्त आरके सिंह , थाना प्रभारी सूरजपुर अवधेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी ईकोटेक थर्ड पवन कुमार एवं साइट-सी पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे ।

उद्यमियों ने पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं को उनके सामने रखा। संस्था के अध्यक्ष पीके तिवारी ने बताया कि वैसे तो जब से पुलिस कॉमिश्नरी बनी है औद्योगिक क्षेत्रों में वारदातों में काफी कम हो रही है लेकिन बाइक चोरी , मोबाइल एवं अतिक्रमण जैसी समस्याओं से पुलिस विभाग को अवगत कराया गया है। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उद्योगो के अनुकूल माहौल देने का आश्वासन दिया है उधमियों द्वारा की गई सभी समस्याओं पर कार्य करने के लिए पुलिस विभाग ने सहयोग की बात कही।

बैठक में महासचिव संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, महेंद्र शुक्ला, पी एस मुखर्जी, अंकित गोयल, अमित उपाध्याय , विवेक अरोड़ा, राजीव जैन ,अभिषेक जैन, एचएन शुक्ला ,अतुल कुमार, दर्शन शर्मा ,अनिल शुक्ला, कपिल कौशिक, सुलभ बेदी, अरविंद, एन के चौहान , राजेश गौर, अमित शर्मा, आशीष शुक्ला, प्रदीप शर्मा, शिशुपम त्यागी, अमित तंवर सहित सैकड़ों उधमियों ने भाग लिया।

Full View

Tags:    

Similar News