गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दी धनखड़ ने
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दी है।;
By : एजेंसी
Update: 2023-11-27 14:01 GMT
नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दी है। श्री धनखड़ ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा “गुरु नानक की शिक्षाएं मानवता के लिए हैं जो एकता, समानता, दयाभाव और निस्वार्थ सेवा पर बल देती हैं।
उनका सहिष्णुता और असीमित सद्भाव का संदेश मानवता के लिए मार्गदर्शक है।”
उन्होंने आगे कहा, “गुरु नानक देव जी जयंती के पवित्र अवसर पर शुभकामनाएं। यह दिवस सत्यनिष्ठा, सौहार्द और सार्वभौमिक बंधुत्व के सिद्धांतों को प्रेरित करता है।”