मां धारी देवी की भव्य देव डोली यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
उत्तराखंड की प्रसिद्ध मां धारी देवी एवं भगवान नागराजा की देव डोली यात्रा विभिन्न पड़ावों से होते हुए मंगलवार को उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों ढोल-दमाऊ, डौंर, थाली तथा पारंपरिक जागरों, भजनों एवं मां के जयकारों के साथ ग्रेटर नोएडा पहुंची;
ग्रेटर नोएडा। उत्तराखंड की प्रसिद्ध मां धारी देवी एवं भगवान नागराजा की देव डोली यात्रा विभिन्न पड़ावों से होते हुए मंगलवार को उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों ढोल-दमाऊ, डौंर, थाली तथा पारंपरिक जागरों, भजनों एवं मां के जयकारों के साथ ग्रेटर नोएडा पहुंची।
जहाँ उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति की अगुवाई में शहर के सैकड़ों प्रवासी उत्तराखंडियों ने मां धारी देवी व नागराजा की डोली का गामा-1 स्थित गौरीशंकर मंदिर के प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया।
डोली यात्रा में पारंपरिक बाध्य यंत्रों ढोल, दमों व मसकबाजे के साथ भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए मां धारी के गीत एवं जयकारे करते हुए गौरीशंकर मंदिर प्रांगण तक लाया गया। उसके बाद मंदिर प्रांगण में पूजा यज्ञ के बाद भक्तों द्वारा माँ का भव्य मंडाण लगाया गया।
जिसके बाद मां धारी देवी का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। अंत में शाम 4 बजे माता की डोली यात्रा को अगले पड़ाव (इंदिरापुरम) के लिए भावपूर्ण विदाई दी गई। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया कि हमारी संस्था ने पहली बार ग्रेटर नोएडा में मां धारी देवी एवं नागराजा की दिव्य डोली दर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया।
इस समारोह में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से श्रद्धालुओं के अपार समूह ने प्रतिभाग किया।