कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने दिए मध्यप्रदेश के चुनावी मैदान में उतरने के संकेत

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी प्रदेश के चुनावी समर में उतरने के संकेत दिए हैं;

Update: 2018-10-25 12:44 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी प्रदेश के चुनावी समर में उतरने के संकेत दिए हैं।

ठाकुर की संस्था 'अखंड भारत मिशन' के कार्यालय का कल राजधानी भोपाल में उद्घाटन हुआ। इसी दौरान संस्था के पदाधिकारी विजय शर्मा ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि अखंड भारत मिशन ने अपनी पार्टी और चुनाव चिह्न के साथ मध्यप्रदेश में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी के नाम और चिह्न की घोषणा 29 अक्टूबर को ठाकुर भोपाल आकर करेगें। 

शर्मा के मुताबिक अखंड भारत मिशन प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा। 

देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व वाला अखंड भारत मिशन इसके पहले एससीएसटी एक्ट में हुए संशोधन के विरोध में सड़कों पर भी उतरा था। अधिनियम के विरोध में देवकीनंदन ठाकुर भी गिरफ्तार हो चुके हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News