देवेन्द्र फडनवीस बिना आवाज के ढोल पीट रहे: शिव सेना
शिव सेना ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस बिना आवाज के ढोल पीट रहे हैं तथा हाल ही में राज्य के कुछ हिस्साें में हुई बेमौसम बरसात और सब्जियों के गिरते दाम से किसान परेशान हैं।;
मुंबई। शिव सेना ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस बिना आवाज के ढोल पीट रहे हैं तथा हाल ही में राज्य के कुछ हिस्साें में हुई बेमौसम बरसात और सब्जियों के गिरते दाम से किसान परेशान हैं।
उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना के आज के संपादकीय में कहा है कि फडनवीस अपने शासनकाल में विकास कार्यों की डींग मारने से अच्छा है कि चीनी, टमाटर और प्याज के गिरते दाम की ओर ध्यान दें जो चिंता का विषय है।यदि सरकार ने किसानों की ओर ध्यान नहीं दिया तो किसान भी सरकार पर ध्यान नहीं देंगे।
फडनवीस कहते हैं कि उनके शासनकाल में हुए विकास कार्यों, कृषि उत्पादन बढ़ने और किसानों का ऋण माफ करने के संबंध विस्तृत जानकारी एक पेन ड्राइव में है।
उन्होंने कहा किफडनवीस ढोल लगातार पीट रहे हैं लेकिन आवाज नहीं हो रही है लेकिन उन्हें किसानों की समस्या पर भी ध्यान देना चाहिए। किसानों को उनके, उत्पादन का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है जिससे किसान चिंता में हैं।