शराब दुकानों से सरकार को होने वाली आमदनी से विकास कार्य होते हैं:  महेंद्र हार्डिया

मध्यप्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री एवं इंदौर से वर्तमान विधायक महेंद्र हार्डिया ने शासकीय शराब दुकान को विकास से जोड़ते हुये कहा कि शराब दुकानों से सरकार को होने वाली आमदनी से विकास कार्य होते;

Update: 2018-06-02 13:33 GMT

इंदौर।  मध्यप्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री एवं इंदौर से वर्तमान विधायक महेंद्र हार्डिया ने शासकीय शराब दुकान को विकास से जोड़ते हुये कहा कि शराब दुकानों से सरकार को होने वाली आमदनी से विकास कार्य होते हैं।

इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5 से लगातार तीन बार निर्वाचित हुये हार्डिया यहां एमआर-9 रोड पर स्थित शासकीय शराब दुकान को नागरिको के विरोध के पश्चात स्थानांतरण के अवसर पर कल रात आयोजित एक सहभोज कार्यक्रम में पहुचे थे। 

यहां उन्होंने शराब व्ययवसायी कि मौजूदगी में क्षेत्रीय रहवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार को शराब विक्रय से एक बड़ा राजस्व मिलता हैं। जिसे स्कूलों, सड़को, अस्पतालों के निर्माण कार्य मे खर्च किया जाता हैं। 

विधायक ने शराब व्ययवसायी को अपनी दुकान अन्यत्र जगह स्थान्तरित करने के लिए सहमत हो जाने पर धन्यवाद दिया। 

प्रदेश कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने श्री हार्डिया के बयान पर सवाल उठाते हुये कहा कि इंदौर सहित प्रदेशभर में नगरिक हर वर्ष रहवासी क्षेत्रो में आवंटित शराब दुकानों का विरोध करते है। लेकिन सरकार के लिये लोगों से ज्यादा राजस्व महत्वपूर्ण हैं। श्री सलूजा ने आरोप लगाया कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर सरकार विकास पथ पर अग्रसर होने का दावा करती है।
 

Tags:    

Similar News