निगम क्षेत्र में तेजी के साथ किए जा रहे विकास कार्य: महापौर
महापौर ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में तेजी के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं;
कोरबा-बालकोनगर। महापौर ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में तेजी के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा सतत् रूप से यह प्रयास किया जा रहा है कि क्षेत्र के नागरिकों को सभी आवश्यक मौलिक सुविधाएं प्राप्त हों, उनकी समस्याएं जल्द से जल्द दूर की जाएं।
महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने बालको जोन के वार्ड क्र. 35 चौहान मोहल्ला में 13 लाख 51 हजार रूपये की लागत से सी.सी. नाली का निर्माण, वार्ड क्र. 39 आजाद नगर में 16 लाख 23 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड रिटेनिंगवाल का निर्माण तथा वार्ड क्र. 39 आजाद नगर में 04 लाख 50 हजार रूपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का विधायक जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों की इच्छा एवं उनकी आवश्यकता के अनुरूप विकास कार्य का निरंतर संपादन करना मेरा प्रमुख लक्ष्य है। विधायक जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि महापौर ने पूर्व में किए गए अपने वायदों के अनुरूप निगम क्षेत्र में विकास को गति एवं दिशा दी है व आगे भी निरंतर जारी है। इस अवसर पर सभापति धुरपाल सिंह कंवर, मेयर इन काउंसिल सदस्य दिनेश सोनी, इंदिरा कौशिक, देवीदयाल सोनी, पूर्व सभापति संतोष राठौर, पार्षद लुकेश्वर चौहान, कृपाराम साहू, संतोष कुर्रे, मनकराम साहू, प्रदीप पाण्डेय, विकास डालमिया, के.के. चौकसे, रामबाई, प्रवीण पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी भवन लोकार्पित
बालको जोन के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्र. 39 कैलाशनगर में 4 लाख 50 हजार रूपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया गया है। महापौर एवं विधायक द्वारा उक्त आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण पट्टिका का अनावरण एवं फीता काटकर आम जनता की सेवा में समर्पित किया गया।