विकास से विश्वास पैदा होता है और हिंसा का खात्मा होता है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास के लिए शान्ति,कानून व्यवस्था एवं बुनियादी सुविधाओं को जरूरी करार देते हुए आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार विश्वास का वातावरण बनाने का प्रयास कर रही है;
भिलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास के लिए शान्ति,कानून व्यवस्था एवं बुनियादी सुविधाओं को जरूरी करार देते हुए आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार विश्वास का वातावरण बनाने का प्रयास कर रही है जिससे भारी संख्या में युवा मुख्यधारा में लौटे है।
VIKAS YATRA LIVE: माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व मुख्यमंत्री @drramansingh जी विकास यात्रा के दौरान आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए। #PMInCGVikasYatrahttps://t.co/PKpAKsNfpn
पीएम मोदी ने इस्पात नगरी में भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण की परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास से विश्वास पैदा होता है और हिंसा का खात्मा होता है।सार्वजनिक क्षेत्र के 1956 में स्थापित भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकी करण एवं विस्तारीकरण 18,847 करोड का निवेश किया गया है।
उन्होने पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि वह जिन इलाकों में सड़के नही बनाती थी वहां मौजूदा सरकार हवाई अड्डे बना रही है।उन्होने कहा कि जिस बस्तर की बात बम,बन्दूक एवं हिंसा के शुरू होती थी अब वहां हवाई अड्डे की बात होगी।
छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने इससे पूर्व यहां नया रायपुर में एकीकृत कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण किया और भिलाई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) का शिलान्यास किया।उन्होने भारतनेट परियोजना का भूमि पूजन तथा छत्तीसगढ़ में उड़ान परियोजना की शुरुआत की।
Today, PM Shri @narendramodi ji laid the foundation stone of IIT Bhilai's permanent campus. Established at a cost of Rs 1100 Cr, this institute will be a hub of educational excellence & technological innovation for students across India. #PMInCGVikasYatra pic.twitter.com/N2xZ90sS5R