ग्रामीण क्षेत्रों का विकास ही योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: शाही
त्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास और किसानो की माली दशा में सुधार समेत कई योजनाओ पर योगी आदित्यनाथ सरकार विशेष तवज्जो दे रही है। ;
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास और किसानो की माली दशा में सुधार समेत कई योजनाओ पर योगी आदित्यनाथ सरकार विशेष तवज्जो दे रही है।
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिये यहां आये शाही ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं किसान, खेती और गांव केन्द्रित है। सूबे के 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ के फसली कर्ज की माफी के बाद योगी सरकार अब किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। लघु एवं सीमांत किसानों के जिला सहकारी बैंक के कर्ज की भी माफी होगी। सरकार ने ऐसे किसानों को भी कर्ज माफी का लाभ देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिनके बैंक खाते एनपीए हो गये है।
उन्होने कहा कि सूबे में इस साल गेंहू की रिकार्ड खरीद हुई। सरकार ने 37 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीदा और छह हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया। इसके अलावा किसानो को 35 हजार करोड़ रुपया बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराया। सरकार बनने के छह माह की अवधि में राज्य सरकार ने सबसे ज्यादा फैसले किसान हित में लिए है। सरकार ने आलू उत्पादकों का परिवहन भाड़ा दो गुना कर दिया।