बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर माकपा ने निकाला जुलूस

हरियाणा के भिवानी शहर व जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था, चोरियों, डकैतियों व फिरौतियों, ऑनर किलिंग की घटनाओं के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आज शहर में जुलूस निकाला

Update: 2018-08-13 17:49 GMT

भिवानी। हरियाणा के भिवानी शहर व जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था, चोरियों, डकैतियों व फिरौतियों, ऑनर किलिंग की घटनाओं के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आज शहर में जुलूस निकाला। 

पार्टी के कार्यकर्ता नेहरू पार्क में एकत्रित हुए तथा व्यापारी ईश्वर बंसल को गोली मारने वालों तथा मंडी व्यापारी हनुमान प्रसाद गुप्ता से फिरौती मांगने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर घंटाघर, सराय चौपटा, बिचला बाजार होते हुए जवाहर चौक तक जुलूस निकाला और पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया से मांग की कि वे अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें। 

पार्टी जिला सचिव ओम प्रकाश के अलावा चंद्रभान, सज्जन कुमार सिंगला, अनिल कुमार जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंंने कहा कि पिछले दो माह से शहर में अपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं परन्तु इन बढ़ती गुंडागर्दी की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है और आम आदमी दहशत में जी रहा है। 

उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार को दोषी माना और कहा कि राज्य में सरेआम हत्याएं, बच्चियों के साथ बलात्कार व ऑनर किलिंग के मामले बढ़ रहे हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News