जनादेश का अपमान लोकतंत्र का गला घोटने के समान : शरद
बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद से नाराज चल रहे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने गठबंधन में हुयी टूट के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाबदेह ठहराया;
हाजीपुर। बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद से नाराज चल रहे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने गठबंधन में हुई टूट के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाबदेह ठहराया और कहा कि जनादेश का अपमान लोकतंत्र का गला घोटने के समान है।
श्री यादव ने लोकसंवाद कार्यक्रम के पहले दिन आज सारण जिले के सोनपुर और वैशाली जिले के हाजीपुर, सराय समेत विभिन्न स्थानों पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को प्रचंड जनादेश दिया था ।
उन्होंने श्री कुमार को महागठबंधन तोड़ने के लिए जवाबदेह बताया और कहा कि आने वाले समय में इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा ।
जद यू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की जनता के जनादेश को मुख्यमंत्री श्री कुमार ने मात्र आठ घंटे में तहस-नहस कर दिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मिलकर राज्य में सरकार का गठन कर लिया ।
इस मौके पर सोनपुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रामानुज राय , वैशाली के विधान पार्षद सुबोध राय के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।