विभागीय अधिकारियों की खींचतान से दुकानदारी चौपट

विभागीय अधिकारियों की आपसी खींचतान का खामियाजा शहर की जनता और सब्जी मंडी के दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है.......

Update: 2017-06-20 13:18 GMT

होडल। विभागीय अधिकारियों की आपसी खींचतान का खामियाजा शहर की जनता और सब्जी मंडी के दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है।

पिछले एक सप्ताह से सब्जी मंडी गंदे और बरसाती पानी से डूबी पड़ी है।

जिसके कारण दुकानदारों का धंधा चौपट हो गया है। उधर विभागीय अधिकारी हैं कि एक मामले को एक दूसरे विभाग का कार्य बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

अब हालत यह हो चली है कि यहां गंदा पानी सड़ने लगा है। पानी से तीव्र बदबू उठने लगी है। यहां रहना तो दूर की बात बल्कि यहां से निकलना भी दूभर हो रहा है। 

Tags:    

Similar News