तिरुवनंतपुरम: मजदूर संगठन के प्रदर्शनकारियों ने की एसबीआई में तोड़फोड़
मजदूर संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन आज गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने तिरुवनंतपुरम में एसबीआई की एक शाखा प्रबंधक के केबिन में तोड़फोड़
By : एजेंसी
Update: 2019-01-09 14:30 GMT
तिरुवनंतपुरम। मजदूर संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन आज गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने तिरुवनंतपुरम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की एक शाखा प्रबंधक के कमरे में तोड़फोड़ की।
बैंक प्रबंधक संतोष करुणाकरण ने मीडिया से कहा, "सुबह करीब 10.15 बजे गुस्साए प्रदर्शनकारी मेरे केबिन में आए और मुझसे पूछा कि क्या मुझे नहीं पता कि आज विरोध दिवस है। मैंने उनसे कहा कि हमने बैंक खोला है लेकिन कामकाज बंद है। इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर और मेरी मेज पर रखी अन्य चीजें उठाकर फेंक दी।"
यह शाखा मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के कार्यालय के पास स्थित है और यहां प्रदर्शनकारियों का अस्थाई संगठन कार्यालय भी है।
बैंक की ओर से आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।