केजरीवाल सरकार के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन
बिजली और पानी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन किया;
नई दिल्ली। बिजली और पानी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर नरेंद्र चावला के नेतृत्व में सी-1 जनकपुरी , माता चनन देवी चौक पर किया गया। इसमें महिलाओं ने मटका फोड़ कर प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर पूर्व महापौर नरेंद्र कुमार चावला ने कहा कि दिल्ली सरकार के अधीन दिल्ली जल बोर्ड आता है और वाटर टैंकर माफिया पानी की कमी का फायदा उठाकर लोगों से पैसों कि लूट कर रहे हैं इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जिम्मेदार हैं।
उन्होंने बताया कि सीतापुरी वार्ड एवं मिलाप नगर में पानी कि भरपूर कमी है और तपती गर्मी में पानी पीने को नहीं मिल रहा इसमें क्षेत्रीय विधायक राजेश ऋषि एवं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पूर्णत: फेल साबित हुए हैं। पीने का पानी जहां भी आ रहा है वह सीवर मिश्रित है।
आज 4 वर्ष 6 महीने बाद भी केजरीवाल सरकार पीने का पानी दिल्ली के निवासियों को नहीं दे पाई जो कि उनका हक है। इस मौके पर महिलाओं द्वारा मटका फोड़कर रोष व्यक्त किया एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा अरविन्द केजरीवाल का पुतला भी फूंका गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय निगम पार्षद वीणा शर्मा, वीणा सब्बरवाल एवं मंडल अध्यक्ष गगन साहनी, युद्धवीर सिंह गेहलोत, नरेंद्र कुमार, चंद्रवीर आदि उपस्थित थे।