बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में ‘नारी शक्ति फोरम’ का प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ समस्त हिंदू समुदाय में आक्रोश है। यहां मंडी हाउस इलाके में शुक्रवार को नारी शक्ति फोरम के बैनर तले महिलाओं ने इन हमलों के खिलाफ प्रदर्शन किया;

Update: 2024-08-16 23:26 GMT

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ समस्त हिंदू समुदाय में आक्रोश है। यहां मंडी हाउस इलाके में शुक्रवार को नारी शक्ति फोरम के बैनर तले महिलाओं ने इन हमलों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाली एक महिला ने कहा, “हिंदू एक ऐसी शक्ति है, जिसे हमें बचाकर रखना होगा। जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बढ़ रहे हैं, वह निंदनीय है। हिंदुओं के संस्कार को बचाकर रखना हम सभी का मूल कर्तव्य है, जिसका निर्वहन हम सभी कर रहे हैं। जहां कहीं भी विश्व के किसी भी कोने में हिंदुओं पर हमले बढ़ते हैं, तो हम सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो दूसरी जगहों पर हमारे हिंदू भाइयों के बीच गलत संदेश जाएगा।"

बांग्लादेश में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के 5 अगस्त को इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद हिंदुओं पर बड़े पैमाने पर हमले हुए। उनके घरों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया। इन हमलों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारत सरकार ने भी इन हमलों की निंदा की है और वहां की नवगठित सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। बीते दिनों जब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नए मुखिया मोहम्मद यूनुस ने अपना पद ग्रहण किया था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक्स पर बधाई दी थी। इसके साथ ही उनका ध्यान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की ओर आकर्षित करते हुए उनसे वहां हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की थी। मोहम्मद यूनुस ने हिंदू समुदाय से मुलाकात कर उन्हें हर प्रकार की सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया था।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में पहले नौकरियों में आरक्षण के विरोध में कुछ युवाओं ने प्रदर्शन किया था। धीरे-धीरे प्रदर्शन हिंसक होता गया और अंततः सत्ता विरोधी हो गया।

Full View

Tags:    

Similar News