अमेरिका में आर्थिक विषमता के खिलाफ प्रदर्शन

अमेरिका में आर्थिक विषमता (जिसकी जड़ जातीय भेदभाव है) को समाप्त करने की मांग को लेकर हजारों श्रमिक सड़कों पर उतर आए हैं।;

Update: 2020-07-21 12:48 GMT

वाशिंगटन । अमेरिका में आर्थिक विषमता (जिसकी जड़ जातीय भेदभाव है) को समाप्त करने की मांग को लेकर हजारों श्रमिकसड़कों पर उतर आए हैं।

इस सिलसिले में 50 से अधिक ट्रेड यूनियनों तथा एडवोकेसी ग्रूप्स ने सोमवार को "स्ट्राइक फॉर ब्लैक लाइव्स" न्यूयॉर्क से लेकर लॉस एंजिल्स तक प्रदर्शन किया, जिसमें टेक्सी चालक, फास्ट फूड रेस्तरां के कर्मचारी, खुदरा और वितरण श्रृंखलाओं में काम करने वाले श्रमिकों के साथ-साथ उद्योगों में कम पगार पाने वाले कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान ट्रेवोन विलियम नाम के एक श्रमिक ने कहा कि मैं अपनी जीविका के लिए लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा, "मैं नस्लीय भेदभाव और आर्थिक न्याय के लिए लड़ रहा हूं।"
 

Full View

Tags:    

Similar News