राजनीतिक क्षुद्रता और सामाजिक आतंक का प्रदर्शन था,भारत बंद - सवर्ण मोर्चा
अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा ने भारत बंद के नाम पर देशभर के नीजि एवं सरकारी परिसम्पत्तियों के खरबों रू के नुकसान और दर्जनों लोगों की हत्या को राष्ट्रविरोधी कदम बताया;
भाटापारा। अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा ने भारत बंद के नाम पर देशभर के नीजि एवं सरकारी परिसम्पत्तियों के खरबों रू के नुकसान और दर्जनों लोगों की हत्या को राष्ट्रविरोधी कदम बताया ! भारत में बिना सबूत व जॉच के गिरफ्तारी वाले एसी-एसटी कानून को बरकरार करने की मॉग को लेकर देशभर में समाजिक आतंक चारो ओर पैदा किया गया ! जो पुर्णत: लोकतंत्र विनाशक है ! हैवानियत के स्वरूप वाले इस भारत बंद का अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा कड़ी निन्दा करता है !
इस संदर्भ मे अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यछ राजेन्द्र तिवारी, प्रदेश सचिव मोती सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विरेन्द्र उपाध्याय ने कहा की, भारत का स्ष्ट/स्ञ्ज एक्ट पुरे दुनियां का सबसे बड़ा अमानविय कानून है ! जिसमें सुप्रिम कोर्ट ने न्याय परक सुधार किया है !
जिसका देश के बहुतायत लोग समर्थन कर रहे हैं ! सवर्ण मोर्चा नेताओं ने कहा की स्ष्ट/स्ञ्ज एक्ट का देशभर में भ्रष्ट नेता,भ्रष्ट पदाधिकारी व दलाल किस्म के नेताओं द्वारा भारी मात्रा में दुरूपयोग लंबे समय से किया जा रहा है ! इस एक्ट में केवल सवर्ण ही नही बल्कि पिछड़ा,अति पिछड़ा,मुस्लिम समाज के लोगों को जबरन फंसाया जा रहा है ! दुर्भाग्य है की,सवर्ण नेताओं के साथ पिछड़े अति पिछड़े अल्पसंख्यक समाज के नेताओं ने भी अंधा रूप धारण करके इस लोकतंत्र व समाज विनाशक भारत बंद का समर्थन किया ! इस विषय पर एक बैठक कर सवर्ण मोर्चा ने एक निन्दा प्रस्ताव भी पारित किया ! जिसमें यहॉ सभी सवर्ण मोर्चा के नेता संदीप जसवाल, सोमी भृगु, सोना भृगु, दर्शन ठाकुर एवं भारी मात्रा में समर्थक उपस्थित थे।