पाकिस्तान, कशमीर के सभी पक्षों से बातचीत की मांग की : महबूबा
जम्मू एवं कश्मीर की महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी का आह्वान करते हुए जम्मू एवं कश्मीर को 'मौजूदा संकट' से निकालने के लिए पाकिस्तान तथा राज्य के सभी पक्षों से बातचीत करने की वकालत की;
नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आह्वान करते हुए जम्मू एवं कश्मीर को 'मौजूदा संकट' से निकालने के लिए पाकिस्तान तथा राज्य के सभी पक्षों से बातचीत करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि यह कश्मीरियों के भारत से भावनात्मक रूप से जुड़ने के बारे में अधिक है, जिसके लिए कश्मीर में 'आजादी' के विचार को 'बेहतर विचार' से बदलने की जरूरत है, जिसमें राज्य के लोगों की आकांक्षाएं समाहित हों।
दिल्ली के थिंक टैंक ब्यूरो ऑफ रिसर्च ऑन इंडस्ट्री एंड इकोनॉमिक फंडामेंटल्स (बीआरआईईएफ) द्वारा आयोजित दो दिवसीय जम्मू एवं कश्मीर सम्मेलन-2017 में मुख्यमंत्री ने प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और राज्य में शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार से और अधिक प्रयास करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि वह उस भारत का इंतजार कर रही हैं, जो कश्मीर के दर्द पर रोए और उसे महसूस करे।
महबूबा ने कहा, "मैं उस भारत को देखना चाहती हूं, जो हमारी शर्तो पर हमें गले लगाता हो।"