अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई करने की मांग

समीप ग्राम पंचायत पंलादुर सरपंच लखन सिह वर्मा द्वारा ग्राम में स्थित नाले से अवैध रूप से रेत का परिवहन पर कार्यवाही की मांग को लेकर जिला खनीज विभाग को शिकायत की गई है;

Update: 2020-10-22 07:43 GMT

डोंगरगढ़। समीप ग्राम पंचायत पंलादुर सरपंच लखन सिह वर्मा द्वारा ग्राम में स्थित नाले से अवैध रूप से रेत का परिवहन पर कार्यवाही की मांग को लेकर जिला खनीज विभाग को शिकायत की गई है । सरंपच श्री वर्मा ने शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत पंलादुर नाला से अवैध रूप से नाला की रेत को डम्प कर बिना अनुमति के राजु पिता लालचंद जाति लोधी निवासी ग्राम कोलेद्रा तहसील डोंगरगढ जिला राजंनादगाव द्वारा रेत को रात्री में चोरी छीपा ले जाकर विक्रय किया जाता है सरंपच ने खनि ज विभाग से मौके पर पहुच उक्त व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करने की मांग की है।

Full View

Tags:    

Similar News