पुडुचेरी का बजट पेश करने में विलंब पर श्वेत पत्र लाने की मांग

मक्कल नीधि माईम(एमएनएम) की पुड्डुचेरी इकाई ने विधानसभा में पूर्ण बजट पेश किए जाने में विलंब को लेकर मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी से श्वेतपत्र जारी करने की मांग की;

Update: 2019-08-19 13:56 GMT

पुड्डुचेरी । मक्कल नीधि माईम(एमएनएम) की पुड्डुचेरी इकाई ने विधानसभा में पूर्ण बजट पेश किए जाने में विलंब को लेकर मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी से श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है।

एमएनएम के पुड्डुचेरी प्रदेश अध्यक्ष एम. ए. एस. सुब्रमणियम ने एक बयान में कहा कि केंद्रशासित राज्य के विकास के लिए पूर्ण बजट जरूरी है और योजनाओं को पूरा करने के लिए एक वर्ष पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के वास्ते फाइलें तैयार करने में कुछ महीने लग जायेंगे और सामान्य स्थिति में भी उपराज्यपाल से मंजूरी हासिल करने में और एक महीना लग सकता है।

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल किरण बेदी और निर्वाचित सरकार में विरोधाभाष की स्थिति है जिसके कारण मंजूरी मिलने में और अधिक समय लग सकता है। 

Full View

Tags:    

Similar News