सूखे के लिए विशेष पैकेज की मांग
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में पिछले चार महीने के दौरान 124 किसान आत्महत्या कर चुके हैं;
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में पिछले चार महीने के दौरान 124 किसान आत्महत्या कर चुके हैं और प्रदेश में अब सूखे की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार किसानों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करे।
श्री सिंह के कार्यालय की ओर से आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक श्री सिंह ने मांग की कि सरकार पिछले चार महीने में आत्महत्या करने वाले 124 किसानों के कर्ज़ माफ करने के साथ उनके परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा और उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दे।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि जून में मंदसौर जिले में कई किसानों की गोलीकांड में मौत के बाद अब टीकमगढ़ में भी किसानों से दुर्व्यवहार किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिले सूखे की चपेट में हैं, सरकार अगर किसानों को आत्महत्या करने से बचाना चाहती है तो वह सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए शीघ्र ही विशेष पैकेज घोषित करे, जिसमें कर्ज़ माफी, बिजली के बिल माफ और किसानों की जो फसल बर्बाद हुई उसकी क्षतिपूर्ति शामिल हो।