पुलिस लाइन की व्यवस्था सुधारने के लिये 1 करोड़ रुपये की मांग

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पुलिस लाइन की व्यवस्था को सुधारने के लिये एक करोड़ रूपये की मांग की है;

Update: 2017-08-05 15:38 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पुलिस लाइन की व्यवस्था को सुधारने के लिये एक करोड़ रूपये की मांग की है। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने आज यहां बताया कि गोरखपुर के पुलिस लाइन की व्यवस्था अत्याधिक खराब है ।

इसे सुधारने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हेड क्वार्टर (पीएचक्यू) से एक करोड रूपये की मांग की गयी है। उन्होने बताया कि यहां रहने वाले पुलिसकर्मियों को मुसीबत का सामना करना पड रहा है।

पीएचक्यू को पुलिसकर्मियों के आवास, बदहाल सडक, नाली, शौचालय की 142 फोटों भी भेजी है। व्यवस्था को ठीक करने के लिए जल्द जल्द धनराशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि धनराशि मिलने पर आगामी सितम्बर माह से मरम्मत का कार्य शुरू कराया जायेगा।
 

Tags:    

Similar News