दिल्ली : नोटबंदी के लिए मोदी को माफी मांगनी चाहिए

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री को आठ नवंबर को ठीक आठ बजे देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए;

Update: 2018-11-06 17:47 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि नोटबंदी की दूसरी वर्षगांठ पर उन्हें आम जनता से माफी मांगनी चाहिए। 

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आज पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो वर्ष पूर्व माेदी ने आठ नवंबर को अचानक नोटबंदी की घोषणा करके आम आदमी को भारी दिक्कत में डाल दिया था जिसके कारण कई लोगों की मौत भी गयी थी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता नोटबंदी की दूसरी वर्षगांठ पर नौ नवंबर को देशभर में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट बंद करने के घोषित उद्देश्य पूरी से विफल हो गये। इसके लिये श्री मोदी को आठ नवंबर को देश से अपने तुगलकी फरमान के लिये माफी मांगनी चाहिए। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैँक और सरकार का मौजूदा टकराव नोटबंदी का परिणाम है।

सरकार ने नोटबंदी के तीन मकसद कालाधन एवं नकली मुद्रा का उन्मूलन और आतंकवाद का वित्त पोषण खत्म करना घोषित किया था। लेकिन इनमें एक भी मकसद पूरा नहीं हो सका है। 

Full View

Tags:    

Similar News