दिल्ली वालों को माह के पहले दिन लगा झटका, आज से एलपीजी सिलेंडर 209 रुपये महंगा

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम लोगों की जेब पर एक और बोझ बढ़ा दिया है

Update: 2023-10-01 09:23 GMT

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम लोगों की जेब पर एक और बोझ बढ़ा दिया है। सूत्रों के अनुसार, तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं।

19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1 अक्टूबर से 209 रुपये बढ़ जाएंगी। 19 किलोग्राम वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1 अक्टूबर से 1731.50 रुपये/सिलेंडर होगी।

हालांकि घरेलु एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया। वैसे तो मूल्यों में बढ़ोतरी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पर हुई है लेकिन इससे बाजार में खाने-पीने की चीजें महंगी होंगी और इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर बढ़ेगा।

बता दें कि देश के महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली सहित देश के महानगरों में लोगों को अभी भी उतनी ही रकम चुकानी होगी, जितनी वे सितंबर महीने में चुका रहे थे।

30 अगस्त को केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी। इसके बाद से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। जानकारों के मुताबिक नवंबर महीने में गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती होने की संभावना है।

Full View

Tags:    

Similar News