मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ सोमवार को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं में हिस्सा लिया;

Update: 2025-07-28 10:54 GMT

नई दिल्ली। युवा कांग्रेस ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ सोमवार को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं में हिस्सा लिया।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता संगठन कार्यालय में एकत्रित होकर बैनर और तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए निर्वाचन सदन की तरफ बढ़ते हुए चुनाव आयोग के कार्यालय तक जाने लगे लेकिन दिल्ली पुलिस की जबरदस्त बैरिकेडिंग के सामने युवाओं की एक नहीं चली और पुलिस ने उन्हें रायसीना रोड पर ही रोक दिया।

संगठन के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बन गया है और मोदी सरकार के इशारों पर लोकतंत्र को नचाने का शर्मनाक प्रयास किया जा रहा है।

उंन्होने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर वोट चोरी की साज़िश हो रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कहना था कि प्रदर्शन से उठी आवाज़ सिर्फ़ एक संगठन की नहीं बल्कि हर युवा, दलित, ग़रीब, अल्पसंख्यक की है। चुनाव आयोग और भाजपा को जवाब देना पड़ेगा।

Full View

Tags:    

Similar News