इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार , कहा-'सरकार देख रही है मामला'

इंडिगो की हजारों फ्लाइट्स कैंसिल होने और इससे लाखों पैसेंजर्स को होने वाली परेशानी के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल तत्काल सुनवाई करने से मना कर दिया है;

Update: 2025-12-08 06:14 GMT

इंडिगो संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार

नई दिल्ली। इंडिगो की हजारों फ्लाइट्स कैंसिल होने और इससे लाखों पैसेंजर्स को होने वाली परेशानी के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल तत्काल सुनवाई करने से मना कर दिया है।

कोर्ट में एक जनहित याचिका यानी पीआईएल दाखिल कर तत्काल सुनवाई की मांग की गई थी, जिसे सीजेआई सूर्यकांत की बेंच ने ठुकरा दिया। सीजेआई ने साफ कहा कि भारत सरकार ने इस संकट का पहले ही संज्ञान ले लिया है और समय रहते कदम उठाए गए हैं।

कोर्ट का मानना है कि जब कार्यपालिका यानी गवर्नमेंट एक्टिव है, तो न्यायपालिका को इस मामले में दखल देने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है। इस सब के बीच यात्रियों की परेशानी बरकरार है, लेकिन अब समाधान कोर्ट की तारीखों से नहीं, बल्कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की सख्ती से निकलेगा। ये उम्मीद जताई जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News