राज्यसभा में उठा निजी अस्पतालों के मनमाने बिल और घटिया दवाओं का मुद्दा

राज्यसभा में सदस्यों ने निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों से मनमाने बिल वसूले जाने तथा घटिया दवाओं का मुद्दा गुरुवार को प्रमुखता से उठाया;

Update: 2025-12-11 06:57 GMT

निजी अस्पतालों के मनमाने बिल और घटिया दवाओं का मुद्दा उठा राज्यसभा में

नई दिल्ली। राज्यसभा में सदस्यों ने निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों से मनमाने बिल वसूले जाने तथा घटिया दवाओं का मुद्दा गुरुवार को प्रमुखता से उठाया।

भारतीय जनता पार्टी के डा के लक्ष्मण ने सभापति की अनुमति से उठाये जाने वाले मामलों के तहत निजी अस्पतालों में मरीजों से भारी भरकम राशि वसूले जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अस्पताल मरीजों के उपचार के दौरान बेवजह की जांच और टेस्ट कराते हैं। स्वस्थ होने के बावजूद मरीजों को ज्यादा समय तक भर्ती रखते हैं और अनाप-शनाप बिल वसूले जाते हैं।

उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि अभी हाल ही में उपभोक्ता फोरम ने इस तरह के एक मामले में एक निजी अस्पताल को मरीज को तीन लाख रूपये का भुगतान करने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा मरीजों से परामर्श शुल्क के नाम पर 1500 से तीन हजार तक शुल्क लिए जाने की भी बात कही।

डा लक्ष्मण ने अस्पतालों के बिलों को पारदर्शी बनाये जाने तथा मरीजों का संरक्षण किये जाने की मांग की।

कांग्रेस की जेबी माथेर हीशम ने केरल में घटिया और कम गुणवत्ता वाली दवाओं की भरमार का मुद्दा उठाया। केरल में सत्तारूढ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों की टोकाटोकी के बीच उन्होंने कहा कि राज्यभर में इन दवाओं की धड्ल्ले से बिक्री की जा रही है जिससे मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

तृणमूल कांग्रेस की सागरिका घोष ने प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से बंगला भाषी श्रमिकों को दिल्ली और एनसीआर में अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें बंगलादेशी करार दिया जा रहा है और जबरदस्ती बंगलादेश भेजा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे राजनीतिक उद्देश्य है।

भाजपा के आदित्य प्रसाद ने झारखंड में आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ प्रशासनिक मशीनरी द्वारा किये जा रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने एक उच्च स्तरीय समिति से इसकी जांच कराने की मांग की।

भाजपा के हर्ष महाजन ने हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास निर्माण कार्यों के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की मांग की जिससे कि भूस्खलन जैसी घटनाओं को रोका जा सके।

भाजपा के चुन्नीलाल गरासिया ने उदयपुर में नयी रेल लाइन बिछाये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में यात्रियों की संख्या निरंतर बढ रही है और उन्हें इससे अधिक सुविधा मिलेगी।

मनोनीत सुधा मूर्ती ने सामाजिक नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वालों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार शुरू करने की मांग की।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की डा फौजिया खान ने महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य में तीन महीने में ही सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने आंकड़ों का उल्लेख करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की सहायता का दावा करती है लेकिन यह कागजों तक ही सीमित है।

भाजपा के तेजवीर सिंह ने मथुरा वृंदावन में प्रदूषण का मुद्दा उठाते हुए इसके स्रोतों का पता लगाकर इस समस्या के सामधान की मांग की। उन्होंने मथुरा से वृंदावन तक मेट्रो परियोजना शुरू करने की भी मांग की।

बीजद के मानस रंजन मंगराज ने राजधानी दिल्ली की हवा को प्रदूषण के कारण जहरीली करार देते हुए कहा कि यह बच्चों से लेकर बुजुर्गों को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की भीषण समस्या को देखते हुए संसद के बजट और शीतकालीन सत्र का आयोजन दिल्ली से बाहर किया जाना चाहिए। इससे सदस्यों और सत्र के कामकाज से जुड़े लोगों को स्वास्थ्य पर प्रदूषण के कारण पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से बचाया जा सकेगा।

कांग्रेस की फूलो देवी नेताम ने अवैध तरीके से चलाये जा रहे नाइट क्लब के संचालन पर रोक लगाये जाने की मांग की। उन्होंने इस संदर्भ में हाल ही में गोवा के एक नाइट क्लब में आग लगने की घटना का उल्लेख किया।

Full View

Tags:    

Similar News