कांग्रेस ने लगाया वोट चोरी का आरोप, वीडियो साझा कर सरकार को घेरा
कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं;
बिहार चुनाव पर जीतन राम मांझी के बयान से सियासी तूफान
- 2020 विधानसभा चुनाव में DM से सेटिंग का दावा
- विपक्ष ने कहा लोकतंत्र के लिए चिंताजनक स्थिति
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने दावा किया है कि मोदी सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी ने स्वयं स्वीकार किया कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनके एक उम्मीदवार की हार तय थी, लेकिन जिला मजिस्ट्रेट (DM) से "सेटिंग" कराकर उसे 2,700 वोटों से जीत दिलाई गई।
वोट चोरी का सबूत 👇
— Congress (@INCIndia) December 19, 2025
मोदी सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी का कहना है- 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनका एक कैंडिडेट बुरी तरह हार रहा था.
फिर मोदी के मंत्री ने DM से सेटिंग की और हारते हुए कैंडिडेट को 2,700 वोट से जितवा दिया गया.
इस बार उस कैंडिडेट ने मंत्री से संपर्क नहीं… pic.twitter.com/VA3sobKZ5w
कांग्रेस ने इस बयान को "वोट चोरी का सबूत" बताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक है। पार्टी ने आरोप लगाया कि इस बार वही उम्मीदवार मंत्री से संपर्क नहीं कर पाया, जिसके चलते उसे जीत नहीं मिल सकी।
यह वीडियो कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट से 19 दिसंबर 2025 को पोस्ट किया गया है। विपक्ष ने इस बयान को चुनावी धांधली का प्रमाण बताते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
फिलहाल इस मामले पर सरकार या संबंधित मंत्री की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।