केंद्र सरकार ने शीतकालीन सत्र से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक, 1 से 19 दिसम्बर तक चलेगा सत्र, पेश होंगे 10 नए बिल

केंद्र सरकार ने शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई है। न्यूक्लियर पावर से लेकर NH तक सत्र में 10 नए बिल पेश होंगे। 1 से 19 दिसम्बर तक ये शीतकालीन सत्र चलेगा;

Update: 2025-11-23 04:56 GMT

केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

 नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने 30 नवंबर को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसे लेकर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी दलों के फ्लोर लीडर्स को पत्र लिखा है। बैठक में शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों, सरकार के कामकाज और विधेयकों के बारे में जानकारी दिए जाएंगे। इसके अलावा सत्र सुचारू रूप से चलाने के लिए विपक्ष से सहयोग और आम राय बनाने का प्रयास होगा। संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा और इस 19 दिन के सत्र में 15 बैठकें होंगी। साथ ही इस सत्र में बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों का असर साफ दिखेगा।

इसके अलावा एसआईआर का मुद्दा भी छाया रहेगा।

इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने का प्लान बना सकता है। वोटी चोरी और एसआईआर प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा तो वहीं सरकार इस सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल पारित कराने का प्रयास करेगी। जिनमें संविधान के 129वें और 130वें संशोधन बिल, जन विश्वास बिल और इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बिल शामिल हैं।

इन विधेयकों के पारित होने से देश के कानून और प्रशासन में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

बता दें, वोट चोरी और एसआईआर प्रक्रिया में गड़बड़ी के खिलाफ शीतकालीन सत्र के वक्त ही 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की बड़ी रैली होने वाली है। इस रैली में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं की मौजूदगी रहेगी। इस मुद्दे पर चले हस्ताक्षर अभियान के कागज भी रखे जाएंगे। जिसके बाद उनको राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। अब सबकी निगाहें इस सत्र की शुरुआत यानि 1 दिसंबर पर टिकी हुई हैं।

Full View

Tags:    

Similar News