सत्येंद्र जैन को कोर्ट से बड़ी राहत, भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई को नहीं मिले कोई सबूत

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन को 2018 के भ्रष्टाचार मामले में बड़ी राहत मिली है। जैन के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार का मामला बंद कर दिया है और दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने इसे मंजूरी भी दे दी है;

Update: 2025-08-05 05:55 GMT

सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला बंद, सीबीआई को नहीं मिले कोई सबूत

  • आप नेता सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत
  • सीबीआई ने बंद किया भ्रष्टाचार का मामला
  • सीबीआई को नहीं मिले कोई सबूत

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन को 2018 के भ्रष्टाचार मामले में बड़ी राहत मिली है। जैन के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार का मामला बंद कर दिया है और दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने इसे मंजूरी भी दे दी है।

स्पेशल जज दिग विनय सिंह ने कहा कि लंबी जांच में कोई आपराधिक गतिविधि या सरकारी नुकसान का सबूत नहीं मिला है। इस फैसले को न सिर्फ सत्येंद्र जैन बल्कि पूरी आम आदमी पार्टी के लिए भी बड़ी राहत माना जा रहा है। आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर पहले से ही दावा कर रही थी कि जांच एंजेंसियों ने बीजेपी के इशारे पर राजनीतिक प्रतिशोध के चलते ये कार्रवाई की थी।

सीबीआई ने 28 मई 2018 को एलजी ऑफिस के रेफरेंस पर एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें आरोप था कि टेंडर शर्तों में बदलाव कर एक प्राइवेट कंपनी को फायदा पहुंचाया गया लेकिन चार साल की जांच के बाद सीबीआई ने माना कि कोई आर्थिक लाभ, साजिश या भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिला। जांच में पाया गया कि शहरी नियोजन और ग्राफिक डिजाइन जैसे कामों के लिए आउटसोर्सिंग जरूरी थी। सेलेक्शन प्रक्रिया पारदर्शी थी, जिसमें CPWD, DMRC और HUDCO के विशेषज्ञ शामिल थे। चयनित उम्मीदवार योग्य थे, जिनमें से कुछ ने बाद में बेहतर नौकरियां भी हासिल कीं।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि 2019 की रेड में उनके घर से कुछ नहीं मिला, फिर भी बीजेपी ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। सत्येंद्र जैन पहले भी कई बार बीजेपी पर उनकी छवि को नुकसाना पहुंचाने का आरोप लगा चुके हैं। इस फैसले के आने के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, कि “झूठे केस बनाकर हमें जेल भेजा गया लेकिन अब सच सामने है, तो क्या बीजेपी नेताओं को सजा नहीं मिलनी चाहिए? आप ने इसे साफ तौर पर बीजेपी की राजनीतिक साजिश का पर्दाफाश बताया है जिससे बीजेपी इन तमाम आरोपों से अब बुरी तरह से घिर गई है।

Tags:    

Similar News