संजय सिंह ने मोदी समर्थकों पर दिया बड़ा बयान, कहा - अंधभक्ति भक्ति छोड़ो अपना हित सोचो
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में अपने एक भाषण का वीडियो शेयर करते हुए मोदी समर्थकों के लिए लिखा है कि जब मैंने देश की संसद में भारतीयों के अपमान का मुद्दा उठाया बेशर्म मोदी सरकार ठहाके लगा रही थी;
By : Deshbandhu Desk
Update: 2025-09-21 11:34 GMT
अंधभक्ति भक्ति छोड़ो अपना हित सोचो - संजय सिंह
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में अपने एक भाषण का वीडियो शेयर करते हुए मोदी समर्थकों के लिए लिखा है कि
जब मैंने देश की संसद में भारतीयों के अपमान का मुद्दा उठाया बेशर्म मोदी सरकार ठहाके लगा रही थी।
लाखों नौजवानों का भविष्य बर्बाद हो गया मोदी जी के लिए तो नौजवान ने ज़ोर-ज़ोर से नारा लगाया।
नौजवानों क्या तुम्हारे लिए मोदी जी ने एक भी शब्द बोला?
अब अंधभक्ति भक्ति छोड़ो अपना हित सोचो।