गणतंत्र दिवस 2026 के टिकट अब ‘आमंत्रण’ ऐप पर उपलब्ध
गणतंत्र दिवस 2026 के आयोजनों के लिए टिकट अब ‘आमंत्रण’ मोबाइल ऐप के जरिए खरीदे जा सकते हैं
रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी, डिजिटल प्लेटफॉर्म से होगी आसान बुकिंग
- परेड और बीटिंग द रिट्रीट समारोह के लिए ऑनलाइन टिकट व्यवस्था
- सरकारी ऐप स्टोर और वेबसाइट से भी मिलेंगे टिकट
- भीड़ प्रबंधन और पारदर्शिता के लिए डिजिटल पहल पर जोर
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस 2026 के आयोजनों के लिए टिकट अब ‘आमंत्रण’ मोबाइल ऐप के जरिए खरीदे जा सकते हैं। यह जानकारी सोमवार को रक्षा मंत्रालय ने दी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ‘आमंत्रण’ ऐप के माध्यम से गणतंत्र दिवस से जुड़े प्रमुख कार्यक्रमों के टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इनमें 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड, 28 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल और 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट समारोह शामिल हैं।
मंत्रालय ने पोस्ट में कहा, “गणतंत्र दिवस समारोह के लिए टिकट अब ‘आमंत्रण’ मोबाइल ऐप के जरिए खरीदे जा सकते हैं।”
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ‘आमंत्रण’ ऐप सरकार के आधिकारिक ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, टिकट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी प्राप्त किए जा सकते हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह भारत के संविधान को 26 जनवरी 1950 को अंगीकार किए जाने की स्मृति में मनाया जाता है और यह देश के सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजनों में से एक है।
राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर हर वर्ष आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में सशस्त्र बलों की टुकड़ियां, झांकियां और विभिन्न प्रदर्शनों को देखा जा सकता है। इस परेड को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित होते हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह नागरिकों को सशस्त्र बलों और राष्ट्रीय संस्थानों से जुड़ी सैन्य परंपराओं और जनभागीदारी वाले आयोजनों को करीब से देखने का अवसर भी प्रदान करते हैं।
विजय चौक पर आयोजित होने वाला बीटिंग द रिट्रीट समारोह परंपरागत रूप से गणतंत्र दिवस समारोहों का औपचारिक समापन होता है, जिसमें थल सेना, नौसेना और वायु सेना के सैन्य बैंड अपनी प्रस्तुतियां देते हैं।
रक्षा मंत्रालय ने हाल के वर्षों में ऐसे बड़े राष्ट्रीय आयोजनों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिक उपयोग शुरू किया है, ताकि टिकट व्यवस्था को सरल बनाया जा सके और भीड़ प्रबंधन को बेहतर किया जा सके।