रौनक खत्री को जान से मारने की मिली धमकी, 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की

राहुल गांधी के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को भी जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उनको व्हाट्सएप पर मिली है। धमकी भेजने वाले ने पांच करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है और ये मांग पूरी न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए भी कहा है;

Update: 2025-09-29 09:03 GMT

रौनक खत्री को मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को भी जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उनको व्हाट्सएप पर मिली है। धमकी भेजने वाले ने पांच करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है और ये मांग पूरी न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए भी कहा है।

जानकारी के मुताबिक, धमकी में कथित रूप से गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम लिया गया है और ये मैसेज एक विदेशी नंबर से भेजा गया है।

रौनक खत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि एक अज्ञात नंबर से मुझे कई बार कॉल भी किए गए और व्हाट्सएप पर 5 करोड़ रुपये की मांग की गई।

Full View

Tags:    

Similar News