दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बारिश से बढ़ी ठंड, अगले 3 दिन कैसा रहेगा

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। हल्की बारिश ने ठिठुरन और ज्यादा बढ़ा दी, जिससे लोग ठंड से कांप उठे

By :  Deshbandhu
Update: 2026-01-09 03:42 GMT

आईएमडी ने जारी किया यलो अलर्ट, कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

  • तापमान गिरा, शीतलहर ने पालम और मयूर विहार को जकड़ा
  • गुरुग्राम-नोएडा में बारिश से AQI सुधार की उम्मीद, दफ्तर जाने वालों को दिक्कत
  • अगले तीन दिन भीषण ठंड, कोहरे के साथ साफ आसमान का अनुमान

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। हल्की बारिश ने ठिठुरन और ज्यादा बढ़ा दी, जिससे लोग ठंड से कांप उठे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ घंटों में कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है।

किन इलाकों में होगी बारिश

आईएमडी के अनुसार, मुंडका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, बुद्ध जयंती पार्क, प्रेसिडेंट हाउस, राजीव चौक, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, IGI एयरपोर्ट और एनसीआर के बहादुरगढ़ व गाजियाबाद में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।

तापमान में गिरावट और यलो अलर्ट

गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा। अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम है। पालम और मयूर विहार में शीतलहर की स्थिति बनी रही।

मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह हल्के से घने कोहरे की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।

एनसीआर में मौसम की करवट

गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई हिस्सों में सुबह 6 से 7 बजे के बीच हल्की से मध्यम बारिश हुई। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को इससे राहत मिली है, क्योंकि इससे वायु गुणवत्ता (AQI) में सुधार की उम्मीद है। हालांकि, दफ्तरों के लिए निकलने वाले लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अगले 3 दिन भीषण ठंड की संभावना

आईएमडी के वेदर बुलेटिन के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक भीषण ठंड जारी रहने का अनुमान है।

  • 10 जनवरी: न्यूनतम तापमान 6–8 डिग्री, अधिकतम 16–18 डिग्री सेल्सियस।
  • 11–12 जनवरी: न्यूनतम तापमान 5–7 डिग्री, अधिकतम 15–17 डिग्री सेल्सियस।

इन दिनों आसमान साफ रहने की संभावना है, लेकिन सुबह के समय कोहरा छा सकता है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे बारिश की संभावना नहीं है।

Tags:    

Similar News