संसद के बाहर एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां तथा बैनर लेकर की नारेबाजी

विपक्ष के सदस्यों ने मंगलवार को संसद भवन परिसर के मकर द्वार के सामने मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर प्रदर्शन किया और सरकार से इस बारे में संसद में चर्चा करने की मांग दोहराई;

Update: 2025-12-02 06:00 GMT

विपक्ष का एसआईआर के मुद्दे पर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन

नई दिल्ली। विपक्ष के सदस्यों ने मंगलवार को संसद भवन परिसर के मकर द्वार के सामने मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर प्रदर्शन किया और सरकार से इस बारे में संसद में चर्चा करने की मांग दोहराई।

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, उपनेता गौरव गोगोई, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई अन्य नेताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और हाथों में तख्तियां तथा बैनर लेकर एसआईआर पर चर्चा करने के मुद्दे पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

विपक्षी दल इस मुद्दे पर लगातार चर्चा की मांग कर रहे हैं। शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को विपक्ष ने लोकसभा में इसको लेकर हंगामा किया जिसके कारण सदन नहीं चल पाया और दो बार के स्थगन के बाद लोकसभा की कार्यवाही भोजन अवकाश के तत्काल बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई थी।

इससे पहले सर्वदलीय बैठक में भी विपक्ष के सदस्यों ने इसे अहम मुद्दा बताते हुए कहा था कि इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। उनका आरोप है कि इस प्रक्रिया के तहत कई लोगों को मतदान के अधिकार से वंचित किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News