एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानें दलीलें
सुप्रीम कोर्ट उन पिटीशन पर सुनवाई कर रहा है, जिनमें इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया द्वारा अलग-अलग राज्यों के लिए घोषित इलेक्टोरल रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को चुनौती दी गई है;
एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट उन पिटीशन पर सुनवाई कर रहा है, जिनमें इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया द्वारा अलग-अलग राज्यों के लिए घोषित इलेक्टोरल रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) को चुनौती दी गई है।
चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच पिटीशनर्स की यह दलीलें सुन रही है कि चुनाव आयोग के पास रिप्रेजेंटेशन ऑफ़ द पीपल एक्ट के तहत मौजूदा तरीके से एसआईआर करने का कोई अधिकार नहीं है।
जस्टिस सूर्यकांत (CJI)
जस्टिस जॉयमाल्या बागची(Judge, Supreme Court)
कपिल सिब्बल (याचिकाकर्ता के वकील)
अभिषेक मनु सिंघवी(वकील)
अब मामले की अगली सुनवाई मंगलवार 2 दिसंबर को होगी
SC : S.22 की भी जांच करें
CJI: 21 और प्रोविज़ो का मतलब अलग हो सकता है, पावर का इस्तेमाल गलत हो सकता है, फिलहाल हम यह नहीं देखना चाहते कि उन्होंने क्या किया है, हम प्रोविज़ो का अलग-अलग मतलब निकालना चाहते हैं
सिंघवी ने कहा कि ROPA के अनुसार, किसी भी निर्वाचन क्षेत्र का मतलब सभी नहीं है
सिंघवी: ROPA नागरिकता के मूल्यांकन को बाहर नहीं कर रहा है
सिंघवी: ECI द्वारा कानून का मज़ाक उड़ाने के लिए कहा जा रहा है, यह कहकर कि कृपया इसे अनदेखा करें
सिंघवी: इस वजह से पार्लियामेंट की मंशा साफ तौर पर खराब हो रही है, आज़ादी के इतने सालों बाद भी ऐसा नहीं किया गया
सिंघवी: यह व्यक्तिगत सोच को खत्म कर देता है
सिंघवी: संसद का इरादा किसी को भी 'स्वागत योग्य' बनाने का नहीं था - ECI को यह अधिकार है कि वह इसे बड़े पैमाने पर लागू करे
CJI: धारा 327 के तहत कानून, धारा 324 के मकसद को आगे बढ़ाएगा
पीठ चर्चा करती है