जीएसटी स्लैब सुधार से आम जनता को राहत, खरीदारी में दिखा उत्साह : अजय आलोक
भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार का स्वागत किया;
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के केंद्र सरकार के आह्वान का समर्थन
- रोहिणी आचार्य की उपेक्षा पर लालू परिवार की आलोचना
- तेजस्वी को सीएम फेस बताने पर कांग्रेस सांसद अखिलेश पर तीखा हमला
- नवरात्रि में मीट शॉप बंद करने की मांग को बताया उचित
नई दिल्ली। भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से आम लोगों को आर्थिक मोर्चे पर काफी फायदा मिलेगा। इस फैसले के बाद अब सभी लोग मॉल और दुकानों का रुख कर रहे हैं, जहां वो जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इससे देश की आर्थिक स्थिति भी समृद्ध होगी।
वहीं, केंद्र सरकार की ओर से स्थानीय वस्तुओं की खरीदारी करने के आह्वान को भाजपा नेता ने अच्छा कदम बताया और कहा कि इससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था समृद्ध होगी। इससे हमारी वस्तुओं की मांग बढ़ेगी और विदेशी वस्तुओं पर हमारी निर्भरता भी कम होगी। मुझे लगता है कि हमें सभी को मिलकर केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत करना चाहिए। इसके अलावा, मुझे यह भी भरोसा है कि आगामी दिनों में केंद्र सरकार के इस आह्वान को लोग आत्मसात करेंगे, जो हमारी आर्थिक स्थिति के लिए शुभ संकेत है।
इसके अलावा, उन्होंने लालू प्रसाद यादव के प्रकरण में रोहिणी यादव की स्थिति को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य को मौजूदा समय में जिस तरह से लालू प्रसाद यादव के परिवार में उपेक्षित किया जा रहा है, वो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। वैसे मुझे लगता है कि इसमें ज्यादा आश्चर्य होने वाली बात नहीं है। लालू प्रसाद यादव के परिवार में ऐसी स्थिति पूरी तरह से संभव है। हालांकि, रोहिणी आचार्य ने जिस तरह का योगदान अपने परिवार के लिए दिया है, वो अतुलनीय है।
कांग्रेस सांसद अखिलेश ने तेजस्वी यादव को बिहार के सीएम फेस के लिए उपयुक्त चेहरा बताया। इस पर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने अखिलेश को लालू प्रसाद यादव का पुराना चाटूकार बताया और कहा कि अगर यह बात लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कह रहे होते, तो इसे एक पल के लिए गंभीरता से लिया भी जा सकता था। लेकिन, कांग्रेस सांसद अखिलेश यह बयान दे रहे हैं। उनके कहने से कुछ नहीं होता।
दिल्ली में मीट शॉप को बंद करने की मांग को लेकर भी भाजपा प्रवक्ता ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए। अगर दिल्ली में भाजपा की ओर से इस संबंध में किसी भी प्रकार की मांग उठाई गई, तो निश्चित तौर पर दिल्ली सरकार को इसे लेकर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए। मुझे नहीं लगता है कि इस विषय को किसी भी प्रकार का तूल देना चाहिए। नवरात्रि का समय चल रहा है और अगर ऐसी स्थिति में दिल्ली के विधायकों की ओर से इस तरह की कोई मांग उठाई गई है, तो उसे गंभीरता से लेने में कोई बुराई नहीं है।
वहीं, भाजपा प्रवक्ता ने बिहार सरकार की ओर से शुरू की गई ‘महिला रोजगार योजना’ का स्वागत किया। इस योजना के तहत सभी महिलाओं को 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
इसका भाजपा प्रवक्ता ने स्वागत किया और कहा कि प्रदेश सरकार ने हमेशा से ही महिलाओं का ध्यान रखा है। हमेशा से ही उनके आर्थिक विकास के बारे में सोचा है। बिहार की महिलाओं को कैसे आर्थिक रूप से समृद्ध किया जाए, इस बारे में हमेशा से ही प्रदेश सरकार सोचती हुई आई है और उसी के आधार पर अब तक काम करती हुई आई है।