दिल्ली तुर्कमान गेट हिंसा : जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मलिक मोतासिम खान ने बुलडोजर कार्रवाई पर उठाए सवाल

जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मलिक मोतासिम खान ने दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, एमसीडी और अधिकारियों को सब्र रखना चाहिए

By :  IANS
Update: 2026-01-07 07:34 GMT

दिल्ली तुर्कमान गेट बुलडोजर एक्शन: जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मलिक मोतासिम खान ने उठाए सवाल

नई दिल्ली। जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मलिक मोतासिम खान ने दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, एमसीडी और अधिकारियों को सब्र रखना चाहिए।

समाचार एजेंसी से बातचीत में मलिक मोतासिम खान ने कहा कि ​​तुर्कमान गेट के पास मस्जिद को लेकर मुसलमानों का मानना है कि यह वक्फ की जमीन है और उनकी प्रॉपर्टी है। मस्जिद के नजदीक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दवाखाना, बारात घर और कुरान की तालीम के लिए कुछ कमरे बनाए थे। मस्जिद के साथ उससे जुड़ी हुई एक जगह होती है, जहां लोग नमाज के लिए तैयारी करते हैं। मुसलमानों का कहना है कि यह वक्फ की जमीन है, जबकि सरकार का दावा है कि यह सरकारी जमीन है और इस पर कब्जा किया गया है। यही असली विवाद है।

उन्होंने कहा, "जब मामला कोर्ट में है, तो क्यों इतनी जल्दी कार्रवाई की गई? यह प्रशासन की ज्यादती है। मान लिया जाए कि अवैध अतिक्रमण था, लेकिन वहां बने वजूखाने और अन्य सुविधाओं को लेकर बातचीत हो सकती थी। रात को आकर 17 बुलडोजर और ट्रक लेकर आए व सैकड़ों पुलिसवाले खड़े हो गए, जिससे दहशत फैली।"

मलिक मोतासिम खान ने फिर दोहराया कि प्रशासन को सब्र से काम करना चाहिए और कोर्ट के आदेशों का इंतजार करना चाहिए।

जमात-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष ने पत्थरबाजी को लेकर कहा, "जब पुलिस आती है, तो लोगों को लगता है कि उनकी पूजा की जगहों को तोड़ा जा रहा है। ऐसे माहौल में अफवाहें फैलती हैं कि मस्जिद तोड़ी जा रही है या सिर्फ उसके बाहर का अतिक्रमण। जनता में हर तरह के लोग होते हैं।"

मलिक मोतासिम खान ने यह भी कहा कि प्रशासन को दिन में कार्रवाई करनी चाहिए थी। आपने यह काम रात 1:30 बजे किया। दूसरा, अधिकारियों को कोर्ट के आखिरी फैसले का इंतजार करना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News