दिल्ली पुलिस ने लियोनेल मेस्सी के दौरे के मद्देनजर यातायात परामर्श किया जारी, अरुण जेटली स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार को दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के दौरे के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी किया है। मेसी का दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम, फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में कार्यक्रम है;
मेसी के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने किया परामर्श जारी
नई दिल्ली। दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार को दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के दौरे के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी किया है।
मेसी का दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम, फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में कार्यक्रम है। इसको लेकर यातायात पुलिस ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान वाहनों के मार्ग में परिवर्तन, पाबंदी और भारी संख्या में दर्शकों की आवाजाही के कारण स्टेडियम के अंदर और आसपास ट्रैफिक की रफ्तार धीमा रहने की उम्मीद है। बहादुरशाह जफर मार्ग और जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे, जबकि दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है।
पुलिस ने यात्रियों को दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे के बीच कई मुख्य रास्तों से बचने की सलाह दी है, जिनमें राजघाट से दिल्ली गेट तक जवाहरलाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट तक, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड, और दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक (आईटीओ ) तक बहादुरशाह जफर मार्ग, दोनों तरफ शामिल हैं। स्टेडियम में प्रवेश गेट एक से आठ तक दक्षिणी तरफ बहादुरशाह जफर मार्ग से, गेट 10 से 15 तक पूर्वी तरफ अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के पास जेएलएन मार्ग से, और गेट 16 से 18 तक पश्चिमी तरफ पेट्रोल पंप के पास बहादुरशाह जफर मार्ग से किया जा सकता है। माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर फ्री पार्किंग की सुविधा दी गई है। स्टेडियम के पास पार्किंग सिर्फ लेबल वाली गाड़ियों के लिए होगी, और तय पार्किंग एरिया में प्रवेश शाहिदी पार्क के पास बहादुरशाह जफर मार्ग पर विक्रम नगर कट से मिलेगी।
परामर्श में कहा गया है कि बहादुरशाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और राजघाट और इंद्रप्रस्थ (आईपी) पुल के बीच रिंग रोड पर पार्किंग की इजाजत नहीं होगी। गलत तरीके से पार्क की गई गाड़ियों को उठा लिया जाएगा और उन पर कार्रवाई की जाएगी।
ऐप-बेस्ड टैक्सी पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ पॉइंट मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज गेट नंबर दो पर बहादुरशाह जफर मार्ग और राजघाट चौक पर बनाए गए हैं। दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा पहले से प्लान करें और उसके आधिकारिक संचार माध्यमों के जरिए जानकारी लेते रहें।