सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ, बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति

सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-09-12 05:03 GMT

राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ, राधाकृष्णन ने विपक्षी उम्मीदवार को हराया

  • उपराष्ट्रपति चुनाव में राधाकृष्णन को 452 वोट, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300
  • जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद राधाकृष्णन ने संभाला उपराष्ट्रपति पद
  • सीपी राधाकृष्णन की ऐतिहासिक जीत, भारत को मिला नया उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली। सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई। राधाकृष्णन ने विपक्ष के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी को हराकर यह पद हासिल किया है। राधाकृष्णन को मंगलवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया गया। उन्हें 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।

बता दें कि यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे के बाद आयोजित किया गया था।

Tags:    

Similar News