संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस की अहम बैठक, जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया पर जोर

इंदिरा भवन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में संगठन सृजन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई;

Update: 2025-09-25 18:12 GMT

खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में संगठन सृजन अभियान की समीक्षा बैठक

  • तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस नेतृत्व चयन को लेकर रणनीतिक चर्चा
  • इंदिरा भवन में कांग्रेस की बैठक, जमीनी कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने पर फोकस
  • नेहरू के विचारों से प्रेरित कांग्रेस की नई पहल, संगठन सृजन अभियान को मिली गति

नई दिल्ली। इंदिरा भवन में गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में संगठन सृजन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।

इस बैठक में तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जिला कांग्रेस अध्यक्षों के चयन के लिए गठित एआईसीसी ऑब्जर्वर्स ने हिस्सा लिया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने पर चर्चा की। इस दौरान तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जिला स्तर पर नेतृत्व चयन की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया गया।

इस बैठक को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का पुराना बयान शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस ने उन करोड़ों मूक इंसानों के साथ नजदीकी संबंध बनाए रखा, जिनका वह प्रतिनिधित्व करती है। जब कांग्रेस कार्यकर्ता अपने विचारों तथा जीवन में इन करोड़ों लोगों के साथ घुल मिल जाएंगे तो कांग्रेस समितियां ऐसा पुण्य स्थल बन जाएंगी जो अन्याय से पीड़ित स्त्री-पुरुषों की समस्याओं का समाधान देंगी।

उन्होंने आगे लिखा कि गुरुवार को संगठन सृजन अभियान के तहत तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जिला कांग्रेस अध्यक्षों के चयन के लिए बनाए गए एआईसीसी ऑब्जर्वर्स की बैठक हुई।

इस बैठक को लेकर कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इंदिरा भवन में ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत राजस्थान और छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अभियान की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सुझाव साझा किए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने एक्स पोस्ट में लिखा कि ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की अहम मीटिंग आयोजित हुई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में जिलाध्यक्षों की चयन प्रक्रिया एवं संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया।

Tags:    

Similar News