कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर सवा करोड़ रुपए की "बारिश चोरी" का लगाया आरोप, दिल्ली पुलिस को दी शिकायत
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर "बारिश चोरी" का आरोप लगाते हुए बुधवार को दिल्ली पुलिस को शिकायत दी । दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने संसद मार्ग पुलिस थाने में दिल्ली सरकार के खिलाफ "बारिश चोरी" को लेकर बुधवार दोपहर शिकायत दी है;
दिल्ली में कृत्रिम बारिश का मामला पहुंचा पुलिस तक, यूथ कांग्रेस ने शिकायत दी
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर "बारिश चोरी" का आरोप लगाते हुए बुधवार को दिल्ली पुलिस को शिकायत दी ।
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने संसद मार्ग पुलिस थाने में दिल्ली सरकार के खिलाफ "बारिश चोरी" को लेकर बुधवार दोपहर शिकायत दी है।
इस अवसर पर लाकड़ा ने कहा " दिल्ली में सवा करोड़ रुपए की बारिश चोरी हो चुकी है। कानपुर से क्लाउड सीडिंग के नाम पर दिल्ली के लिए जहाज उड़ता है और फिर भाजपा सरकार उसके लिए बड़े विज्ञापन देती है कि 15 से 20 मिनट में दिल्ली में बारिश होगी और प्रदूषण से निजात मिलेगी। लेकिन इसके बावजूद दिल्ली में इस प्रकार कही भी बारिश देखने को नहीं मिली, इसलिए इस बारिश चोरी के खिलाफ हम शिकायत देने आये हैं। "
उन्होंने कहा कि हम दिल्ली पुलिस से यह मांग करते है कि इस बारिश चोरी में लिप्त दिल्ली सरकार के लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द जांच बिठाई जाए और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से यह भी अपील की कि वे इस प्रकार के कृत्य कर दिल्ली वासियों को गुमराह न करे और जल्द से जल्द प्रदूषण से राहत देने के लिए कदम उठाएं।
गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश(क्लाउड सीडिंग) का ट्रायल कर रही है। मंगलवार को कृत्रिम बारिश का ट्रायल सफल नहीं हो सका। लेकिन दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि अभी कृत्रिम बारिश के और ट्रायल होंगे।